कॉपीराइट नीति
जनजातीय कार्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध सभी सामग्री जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा देश में ही विकसित है और इस वेबसाइट पर कोई तृतीय पक्ष सामग्री उपस्थित नहीं है। यदि कोई तृतीय पक्ष सामग्री वेबसाइट पर उपलब्ध है तो जनजातीय कार्य मंत्रालय ने तृतीय पक्ष की कॉपीराइट नीतियों के अनुसार उचित अनुमति प्राप्त कर ली है जिनकी सामग्री इस वेबसाइट पर प्रकाशित है।
इस वेबसाइट की सामग्री जनजातीय कार्य मंत्रालय से बिना अनुमति लिए आंशिक अथवा पूर्ण रूप से इसकी प्रतिलिपि प्रस्तुत नहीं कर सकता। इसकी सामग्री, अन्य वेबसाइट की सामग्री के भाग के रूप में संदर्भित की जाती है, तो सामग्री-स्रोत उचित रूप से स्वीकृत किया जाना चाहिए। इस वेबसाइट की सामग्री किसी भ्रामक अथवा आपत्तिजनक संदर्भ में उपयोग नहीं की जा सकती।
हाइपरलिंक नीतियों
बाह्य वेबसाइटों/पोर्टल से लिंक करना:
आप इस वेबसाइट में बहुत से स्थानों पर अन्य वेबसाइटों/पोर्टल से लिंक पाओगे। जनजातीय कार्य मंत्रालय, लिंक की गई वेबसाइटों की सामग्री और विश्वसनीयता के लिए जिम्मेदार नहीं है और इनमें व्यक्त किए गए विचार की अनिवार्यत: सत्यापन नहीं करता है। केवल लिंक का होना अथवा इस वेबसाइट पर इसकी बनाई गई सूची को किसी भी प्रकार के सत्यापन के रूप में नहीं माना जाए। जनजातीय कार्य मंत्रालय यह गांरटी नहीं दे सकते कि यह लिंक हर समय काम करेगा और हमारा लिंक किए गए पृष्ठों की उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं है।
शहरी विकास मंत्रालय की वेबसाइट को अन्य वेबसाइटों/पोर्टल से लिंक करना:
इस साइट से किसी वेबसाइट/पोर्टल को हायपरलिंक करने के निदेश दिये जाने से पहले पूर्व अनुमति लेना अपेक्षित है। लिंक से पृष्ठों की सामग्री की प्रकृति का उल्लेख करते हुए इसकी अनुमति दी जाएगी और https://tribal.nic.in को अनुरोध भेजकर हायपरलिंक की उचित भाषा प्राप्त की जाए।
गोपनीयता नीति
सामान्य नियम के अनुसार यह वेबसाइट आपके निजी सूचना को एकत्र नहीं करता है जब आप इस वेबसाइट को देखते हैं| आप सामान्यत: इस साइट को अपनी निजी सूचना को बताये बिना देख सकते हैं, बशर्ते आप ऐसी सूचना देने का निर्णय लेते हैं|
स्थल दौरे के आंकडे
यह वेबसाइट आपके दौरे को रिकार्ड करती है तथा सांख्यिकी उद्देश्यों के लिए निम्नलिखत सूचना एकत्र करती है- आपके सर्वर एड्रेस; उच्च स्तर डोमेन का नाम जिससे आप इंटरनेट चलाते हैं (उदाहरणत: .gov, .com, .in, आदि); आप किस प्रकार के ब्राउजर का प्रयोग कर रहे हैं; वेबसाइट का इस्तेमाल करने की तिथि तथा समय; आप किस पेज को देखते हैं तथा दस्तावेज डाउनलोड करते हैं तथा पूर्व इंटरनेट एड्रेस जिससे आप वेबसाइट को सीधे लिंक किए गए हैं| हम उपयोगकर्ता या उनकी ब्राउजिंग गतिविधियों की पहचान नहीं करते, बशर्ते कोई विधि प्रवर्तन एजेंसी सेवा प्रदाता लॉग की जांच करने के लिए वारंट जारी नहीं करती है|
कुकीज
कुकी एक सॉफ्टवेयर कोड है जिसे इन्टरनेट वेबसाइट आपके ब्राउजर को भेजता है जब आप उस साइट पर सूचना प्राप्त करते हैं| यह साइट कुकीज का प्रयोग नहीं करता है|
ई-मेल प्रबंधन
आपके ई-मेल पते को तभी रिकार्ड किया जाएगा जब आप कोई मैसेज भेजना चाहेंगे | यह उसी उद्देश्य के लिए प्रयोग किया जाएगा जिसके लिए आपने इसे प्रदान किया है तथा इसे किसी मेलिंग सूची में शामिल नहीं किया जाएगा | आपके ई-मेल पते को किसी अन्य उद्देश्य के लिए प्रयोग नहीं किया जाएगा और न ही इसे बिना आपकी सहमति के प्रकट किया जाएगा |
व्यक्तिगत सूचनाओं का संकलन
यदि आपसे कोई अन्य निजी सूचना मांगी गयी है और आप इसे देना चाहते हैं तो इसे कैसे प्रयोग में लाया जाएगा आपको सूचित किया जाएगा | यदि किसी वक्त आपको लगता है कि इस निजी विवरण में संदर्भित सिद्धांतों का पालन नहीं किया गया है या इन सिद्धांतों पर आपकी कोई अन्य टिप्पणी हो तो कृपया सम्पर्क करें पृष्ठ के माध्यम से वेब मास्टर को सूचित करें |
नियम एवं शर्ते
यह वेबसाइट राष्ट्रीय सूचना केन्द्र, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डिजाइन, विकसितकी गई है तथा उनके द्वारा इसका रखरखाव किया जाता है इस साइट की विषय-वस्तु जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है | ये नियम तथा शर्ते भारतीय कानून द्वारा अभिशासित होगी तथा इनके अनुरुप तैयार किया जाएगा | इन नियमों तथा शर्तो के तहत उठने वाली कोई मतभेद भारतीय न्यायालय के अधिकारक्षेत्र के अधीन होगा |
हांलाकि इस वेबसाइट पर विषय-वस्तु की सटीकता तथा मौजूदगी को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं, इसे कानून के बयान के रुप में नहीं माना जाना चाहिए या किसी विधिक उद्देश्य के लिए प्रयोग में नहीं लाया जाना चाहिए | किसी प्रकार के विरोधाभाष या संदेह के मामले में उपयोगकर्ता जनजातीय कार्य मंत्रालय तथा/या अन्य साधन (साधनों) के साथ सत्यापित/जांच करने तथा उचित पेशेवर की सलाह लेने की सलाह दी जाती है |